Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 22 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र के 6 विद्यालयों के मरम्मत के लिए 94 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाकर क्षेत्र की जनता को सौगात दी है।
मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि स्कूलों में मरम्मत कार्यों से बुनियादी ढांचे में सुधार तथा सुरक्षित वातावरण का निर्माण होगा। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के 6 स्कूल इसमें शामिल हैं। इनमें राउमावि जैतपुर में 18 लाख, राउमावि शेरेरा में 20 लाख, राउमावि अर्जुनसर में 12 लाख, राउमावि शेखसर में 12 लाख, राउमावि लूणकरणसर में 20 लाख, राउमावि कालू में 12 लाख रुपए के मरम्मत कार्यों की स्वीकृति मिली है। विद्यालयों में बड़े मरम्मत कार्यों में यह राशि खर्च की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए बुनियादी ढांचा विकसित कर ‘शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर’ के संकल्प को साकार करने की कड़ी में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क हमारे प्राथमिक कार्यों में हैं, जिन्हें करते हुए लूणकरणसर को प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बनाने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *