Sun. Dec 22nd, 2024

युवाओं के मुकाबले बुजुर्गों ने किया 6 फीसदी अधिक मतदान

कोलायत में फर्स्ट टाइम वोटर्स, नोखामें बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक

बीकानेर . विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में इस बार अपने जीवन में पहली बार मतदान कर रहे 18-19 वर्ष आयु के मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष जोश रहा। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

सातों विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर्स की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक रहा। 18-19 वर्ष आयु के युवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत जहां 81.98 प्रतिशत रहा। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 87.87 प्रतिशत रहा। फर्स्ट टाइम युवा मतदाताओं की अपेक्षा बुजुर्ग मतदाताओं ने 6 प्रतिशत मतदान अधिक किया। फर्स्ट टाइम वोटर्स और बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत जिले के कुल मतदान प्रतिशत से अधिक रहा है।

फर्स्ट टाइम वोटर्स कोलायत में अधिक, श्रीडूंगरगढ़ में सबसे कम

विधानसभा चुनाव-2023 के आंकड़ों के अनुसारपहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले 18-19 वर्ष आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक रहा। यहां 10781 मतदाताओं में से 9270 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का प्रतिशत 85.98 प्रतिशत रहा। वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में13157 मतदाताओं में से 9654 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 73.38 प्रतिशत रहा।

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: नोखा में सबसे अधिक, कोलायत में सबसे कम

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं में मतदान को लेकर अधिक उत्साह नजर आया। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में 87.87 प्रतिशत 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

नोखा विधानसभा क्षेत्र में 6718 बुजुर्ग मतदाताओं में से 6471 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 96.32 प्रतिशत रहा। वहीं कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 6107 बुजुर्ग मतदाताओं में से 4336 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान प्रतिशत 71.00 प्रतिशत रहा।

फर्स्ट टाइम मतदाताओं के मतदान की स्थिति

विस क्षेत्र 18-19 वर्ष आयु मतदान किया मतदान प्रतिशत के मतदाता

खाजूवाला 10681 8895 83.28

बीकानेर पश्चिम 9716 8004 82.38

बीकानेर पूर्व 9137 7388 80.86

कोलायत 10781 9270 85.98

लूणकरनसर 12188 10397 85.31

श्रीडूंगरगढ़ 13157 9654 73.38

नोखा 12240 10253 83.77

कुल 77900 63861 81.98

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान के आंकड़े

विस क्षेत्र 80 वर्ष से मतदान किया मतदान प्रतिशत अधिक आयु के मतदाता

खाजूवाला 4825 4110 85.19

बीकानेर पश्चिम 4249 3838 90.32

बीकानेर पूर्व 4887 4647 95.09

कोलायत 6107 4336 71.00

लूणकरनसर 5748 5438 94.61

श्रीडूंगरगढ़ 6244 5236 83.86

नोखा 6718 6471 96.32

कुल 38778 34076 87.87

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *