Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – जिला कलेक्टर ने की प्रगति की समीक्षा
बीकानेर, 12 फरवरी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें।
जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शिविरों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी जुड़े। जिला कलेक्टर ने शिविर स्थल पर बैठने, छाया, पेयजल, बिजली आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने हेतु फार्मर आईडी कार्ड जरूरी है। उन्होंने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।


ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग योजनाओं की जानी प्रगति
जिला कलेक्टर ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति भी जानी। एमएलए एवं एमपी लैंड के लंबित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस संबंध में विकास अधिकारियों को स्वीकृत, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट भिजवाने को कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों का संचालन सहित अन्य साफ सफाई व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर निरीक्षण के दौरान सफाई ना होने पर, संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत सर्वे में नए नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने को कहा। मिशन सुरक्षित स्कूल के अंतर्गत मनरेगा में चारदीवारी निर्माण के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 4 क्षतिग्रस्त हैंड पंप के दुरुस्तीकरण हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों के पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, एसडीएम श्रीमती कविता गोदारा सहित समस्त विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *