Fri. Jan 16th, 2026

newsbhartibikaner.com

बीकानेर,बीकानेर के बीछवाल थाने में फिल्म निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जोधपुर के एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए उसे लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया। सारे अरेंजमेंट करवाए गए और बाद में बिना पेमेंट किए ही बाहर कर दिया। इतना ही नहीं बीकानेर के एक होटल में उसे धक्का दिया गया और बेइज्जती की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो कोर्ट की शरण ली। वहां से आदेश के बाद रिपोर्ट लिखी गई है।

बीछवाल थाने के सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया- राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने एफआईआर में संजय लीला भंसाली,उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एफआईआर में कहा गया है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए प्रतीक राज को पहले लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया था। इसका एक मेल भी उन्हें बार-बार कहने पर किया गया। इसके लिए कोई लिखित एग्रीमेंट नहीं किया गया। माथुर ने लाइन प्रोड्यूसर के रूप में सारे अरेंजमेंट किए, प्रशासनिक व सरकारी सुविधाओं के लिए काम किया। सुरक्षा उपलब्ध कराई। होटल में बदतमीजी करने का आरोप आरोप है कि प्रतीक होटल नरेंद्र भवन पहुंचा तो संजय लीला भंसाली, उत्कर्ष बाली और अरविन्द गिल ने उसके साथ बदतमीजी की। धक्का दिया और किसी तरह का एग्रीमेंट करने से इनकार कर दिया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। विश्वासघात करने के साथ ही धमकी दी गई कि उसकी कंपनी का काम नहीं होने देंगे। धक्का देने और दुर्व्यवहार का मामला 17 अगस्त का बताया जा रहा है। लव एंड वॉर’ दिसम्बर में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग बीकानेर के जूनागढ़ सहित कई लोकेशन पर अगस्त में हुई थी। रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म खूब चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *