Mon. Jul 14th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – अख्तर भाई की रिपोर्ट बीकानेर। जिले के श्री कोलायत उपखंड में स्थित एक ढाणी में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सोने चांदी के जेवरात के साथ ही करीब डेढ़लाख रुपए के नोट जलकर राख हो गए। आग कोलायत के एक गांव की ढाणी में लगी। आग ने किसान परिवार के गृहस्थी के सामान के साथ ही जमापूंजी को भी जला दिया। मामला राणासर ग्राम पंचायत के पाबूसर सिंदूका गांव का है। राणासर के सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह ने बताया कि डालसिंह की ढाणी में अचानक आग लगने से सबकुछ जलकर भस्म हो गया। पृथ्वीसिंह के मुताबिक गांव में मकान नहीं होने से डालसिंह लंबे समय से खेत में बनी ढाणी में रहते थे। खेत में ही मकान बन रहा था। इसी दौरान आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही संदूक में रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ ही लगभग डेढ़ लाख रूपए नकद भी जल गये। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सरपंच प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ये पहला मामला नहीं है जब ढाणी में आग लगी हो। इससे पहले भी कई बार ढाणी में बने झौपड़ों में आग लगती रही है। जिसमें किसानों के नोट, जेवरात, अनाज यहां तक कि जानवर भी जलकर खत्म हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *