Sun. Jul 13th, 2025

news bharti ;- बीकानेर केईएम रोड के व्यस्तम ममार्केट बी सेठिया गली में बुधवार सुबह बिजली विभाग के पोल में खुले तारो में आग लगने से एक बारंगी आने जाने वाले लोगो में दशहत का माहौल हो गया।हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ी ने आग बुझा भी दी थी लेकिन सोचने वाली बात है की एक तरफ बिजली विभाग का निजीकरण होने के बाद BKESL बड़े बड़े दावे करता है सुरक्षा के और कहा था कि हम सब तारो को अंडर ग्राउंड कर देंगे लेकिन शहर में अभी भी मार्केट और गलियों में जहां पर बिजली के तार लटकते नजर आ रहे है और कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकते है।आज जिस तरह की घटना बी सेठिया गली में घटी अगर उस पर समय रहते काबु नही पाया जाता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। विकारल रुप भी ले सकती थी।फिर इसकी ज़िमेदारी कोन लेता।

आप देख सकते है फ़ोटो में जिस पोल में आग लगी थी उसके ऊपर काफी सारे तारो का गुच्छा था और कुछ तार जो शायद केबल टीवी के हो सकते है या किसी नेट की कम्पनी के भी और पास में ही पानी की कुंडी भी बनी है। अब ये पोल नगर निगम यूआई या bkesl किस के आधीन है नही पता लेकिन सोचने को मजबूर करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *