Mon. Dec 23rd, 2024
Used to leave home a day before voting, this time voting in the village

माउंट आबू (सिरोही) . माउंट आबू के शेरगांव में पहली बार मतदान के लिए बूथ बनाया गया है। पिंडवाड़ा आबू विधान क्षेत्र में आने वाला यह गांव अरावली पर्वत शृंखला की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है। यह माउंट आबू से करीब 36 किलोमीटर दूर है। इससे पहले शेरगांव के मतदाता पगडंडी के सहारे ऊबड़-खाबड़ रास्तों से करीब 9 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर उतरज में मतदान करने जाते थे। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल की पहल पर शेरगांव में ही मतदान केंद्र स्थापित कर दिया गया है। ऐसे में मतदाताओं को सुगमता होगी। खास बात यह कि आजादी के बाद पहली बार मतदान केंद्र स्थापित होने से यहां के मतदाताओं में खुशी है।

मतदाताओं को कम से कम दो दिन घर छोड़ना पड़ता था। अब गांव में ही मतदान सुविधा उपलब्ध होने से राहत मिलेगी। पहले बूथ दूरियां भले ही ज्यादा थी, लेकिन वोट की कीमत कभी कम नहीं होने दी। हर मुश्किल में भी मतदान उत्साह से किया। अब बूथ गांव में ही खुल गया हैं। इसकी ग्रामीणों में खुशी हैं। इस बार बढ़-चढ़ कर मतदान करेंगे। –विक्रम सिंह, मतदाता

पहले मतदान के लिए मजबूरन दो दिन के लिए घर छोड़ना पड़ता था। मतदान कर दोपहर तक वापस पहुंचकर अन्य परिजन को भेजते थे। जिन्हें मतदान प्रक्रिया पूरी करते-करते शाम हो जाने पर रात को ओरिया में ही रहने को मजबूर होना पड़ता था। अब गांव में मतदान केंद्र स्थापित होने से इस समस्या से निजात मिल पाएगी।

शंकर सिंह, मतदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *