नापासर में विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए किए स्वीकृत
बीकानेर ,21 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को अपने आवास पर जनसुनवाई की। गोदारा ने बीकानेर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। जनसुनवाई में सड़क, पानी, बिजली चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर प्रकरण प्रस्तुत किए गए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इन प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए।
गोदारा ने विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की।
विधायक निधि से होंगे 25 लाख के काम
कैबिनेट मंत्री ने विधायक निधि से नापासर में 25 लाख रुपए के काम स्वीकृत किए।
उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए की लागत से राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा। 10 लाख रुपए सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विधायक निधि के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों के लिए सतत् रुप से स्वीकृतियां जारी की जाएंगी।