Sat. Jul 12th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 24 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
गोदारा ने बेलासर, तेजरासर, रुणिया बड़ा बास में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण की नींव रखी, वहीं जामसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ रविशेखर मेघवाल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए गोदारा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की दिशा में यह निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि बेलासर में 55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार तेजरासर और रुणिया बड़ा बास में भी में 55-55 लाख रुपए की लागत से नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर इन गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन स्वीकृत करवाए गए हैं इसके लिए मुख्यमंत्री और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए गोदारा ने कहा कि गांव के लोगों को सुलभ चिकित्सा मिले। छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े इस दिशा में कृत संकल्पित होकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी सतत प्रयास किए जाएंगे। गोदारा ने जामसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस भवन पर करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आएगी। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने से आसपास के क्षेत्र के निवासियों को भी सहूलियत होंगी और उनके समय और धन की बचत हो सकेगी। प्रदेशभर में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्तियां जारी की है। इससे युवाओं को न केवल रोजगार मिल सका है बल्कि आम जन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
जिले के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान -रविशेखर मेघवाल
इस अवसर पर रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित कर रही है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूती देने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में प्रारंभ करवाए गए विकास कार्य समय पर पूरे करवाए जाएंगे और आवश्यकता अनुसार नए कार्य स्वीकृत करवाएं जाएंगे।
इस दौरान गोदारा ने ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके परिवाद भी सुने। ग्रामीणों अपने मंत्री का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कैबिनेट मंत्री ने तेजरासर के महात्मा गांधी विद्यालय में 16 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 2 कमरों का लोकार्पण किया।

जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
विभिन्न कार्यक्रमों में रामनिवास कस्वां , पंचायत समिति सदस्य रविशंकर सारस्वत, दीनदयाल नाई , डुंगरदान बिठू , जुगलसिंह बेलासर , गोपीकिशन सोनी , बेलासर सरपंच दीपाराम नायक , बेगाराम जाखड़ , रुणिया बड़ा बास पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा , जामसर सरपंच इमरान शाह , हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा , स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज साध , बीसीएमओ रमेश गुप्ता , सहायक अभियंता सुनील गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *