Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 12 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण किया जाए। संबंधित अधिकारी इनकी नियमित माॅनिटरिंग करें।
श्री गोदारा ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहरी क्षेत्र का समुचित विकास हो तथा यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, इसके मद्देनजर सुनियोजित तरीके से कार्य किए जाएं। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए भूमि से जुड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि बीडीए में आवश्यक पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति प्राथमिकता से करवाई जाएगी। उन्होंने पब्लिक पार्क में उद्यानों के सौंदर्यकरण, लाइटिंग, टाॅय ट्रेन प्रारम्भ करने तथा सभी फव्वारे चालू करने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि रानी बाजार अंडर ब्रिज को कवर करने सहित अन्य कार्य नॉर्म्स के अनुसार किए जाएं। पुरानी जेल भूमि के आवंटन की प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं और मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग हो। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं रहे। उन्होंने लालगढ़ रेलवे ओवरब्रिज की स्थिति के बारे में जाना और इसका कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नए पार्क विकसित किए जाएं। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कोठारी बंधु पार्क का कार्य इसी वर्ष प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
श्री गोदारा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी सर्किल्स का तकनीकी परीक्षण करवाया जाए तथा आवश्यकता के अनुसार इनमें बदलाव किए जाएं। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत निजी काॅलोनियों में सभी आधारभूत सुविधाएं हों, यह सुनिश्चित किया जाए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित काॅलोनाइजर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हो। उन्होंने अमृत योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की और कहा कि इस कार्य में गति लाई जाए। पिंक बसों के संचालन के बारे में जाना और कहा कि यह साफ-सुथरे रहें और अधिक से अधिक महिलाओं को इनका लाभ हो। नए स्थाई शौचालय बनाने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश भी दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की गोशालाओं और नंदी शालाओं में शिफ्टिंग के साथ कुत्तों की नसबंदी से जुड़ कार्य नियमित किया जाए। निगम द्वारा इसके तहत प्रतिमाह होने वाले कार्यों की जानकारी दी जाए। शहरी क्षेत्र में सफाई का विशेष अभियान चलाए जाने तथा बाजारों में सफाई का समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे डस्टबीन लगाने के लिए प्रेरित करने तथा पुनरावृत्ति की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।


श्री गोदारा ने रोड लाइटों की स्थिति की समीक्षा भी की और आवश्यकता के अनुसार नई लाइटें लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए निगम ही हेल्प लाइन के माध्यम से नए प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुले मैनहाॅल का सर्वे करवाते हुए इन्हें प्राथमिकता से बंद करवाया जाए। बरसाती पानी सहित जल भराव के अन्य स्थानों में इस समस्या के समाधान की डीपीआर के बारे में जाना। वल्लभ गार्डन क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान दी दिशा में कार्य करने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जूनागढ़ के पीछे वाली सड़क दुरूस्त करने के निर्देश दिए। श्री गोदारा ने कहा कि सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ किया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि मानसून से पूर्व इससे जुड़े सभी कार्य हो जाएं। उन्होंने पवनपुरी के रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य अविलंब प्रारंभ करने, श्रीगंगानगर रोड पर सड़क निर्माण कार्य करने, रिडमलसर में सिटी पार्क विकास कार्य को अविलंब करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि हाई-वे और मुख्य सड़कों की सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी लगाए गए हैं। बाजारों और अन्य स्थानों में सफाई की नाइट शिफ्टिंग की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा तीन हजार नई रोड लाइटें लगाई जा रही हैं। इनकी जिओ टैगिंग की जा रही है। उन्होंने विभिन्न प्रगतिरत कार्यों के बारे में बताया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव श्रीमती अपर्णा गुप्ता सहित पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *