बीकानेर NEWS BHARTI ;-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लिखा पत्र
बीकानेर // पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को एक पत्र लिखकर बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद नगर व गंगाशहर में स्थित सीएचसी पर डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ लगाने की मांग की है। डॉक्टर कल्ला ने अपने पत्र में दोनों अस्पतालों में आवश्यक संसाधन व उपकरण भी दिए जाने की मांग उठाई।
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री डॉ कल्ला ने अवगत कराया की राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर में दो नवीन सी.एच.सी. स्वीकृत की गई थी तथा इनकी स्थापना के लिए प्रत्येक सी.एच.सी. को 6-6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी तथा दादाबाड़ी, गंगाशहर दोनों स्थानों पर स्वीकृत सी.एच.सी. के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं तथा इनका लोकार्पण भी किया जा चुका है। किन्तु विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इन दोनों सी.एच.सी. के लिए चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं उपकरणों की स्वीकृति जारी नहीं हो पाई थी।