Sun. Jul 13th, 2025

हम सब के अभिभावक और पथ प्रदर्शक मध्य क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र प्रचारक पूर्व सांसद श्री गोपाल व्यास का निधन, वहद् भाजपा परिवार के भी प्रेरणा पुंज शीरू भैया का निधन वास्तव में त्याग तपस्या कमरठता और सादगी के एक युग का अवसान जैसा ही है व्यास जी का संपूर्ण जीवन न केवल समाज सेवा को समर्पित रहा अपितु देहावसानया के उपरांत उनका शरीर भी समाज के काम आएगा अंतिम संस्कार के रूप में ‘देहदान’ का निर्णय वैसा ही है जैसे ऋषि दधीचि ने अपना अस्तित्व तक दान कर दिया था

,श्री गोपाल जी व्यास,पूर्व सांसद राज्य सभा,आर , एस, एस,के वरिष्ठ पदाधिकारी ,की देवलोक गमन पर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी रायपुर छत्तीसगढ़ व्यास जी के घर श्रद्धांजलि देते हुए,परिवार के सभी सदस्य के साथ,राष्ट्रीय सम्मान के साथ शव यात्रा देहदान हेतु उनके निवास h ,d d 33 विधायक कॉलोनी से एम्स रायपुर ले जाते हुए,अंत में उनके शव से राष्ट्रीय ध्वज हटा के उनकी पत्नी,श्री मति सुशीला जी व्यास को दिया गया,फोटो में देखे ,😔💐सरला सत्य नारायण व्यास वरिष्ठ बॉडी बिल्डर पश्चिम भारत श्री बीकानेर,😔🙏💐

स्वर्गीय व्यास जी की सरलता हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी पादेय हैं उनकी सादगी ऐसी थी कि सांसद रहते हुए भी रेल आरक्षण कराने वे स्वयं टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हो जाते थे बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत व्यासजी को सदस्य बनाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी स्वयं उनके आवास स्थान पर पहुंचे तब अंतिम बार शीरु भैया से मिलना हुआ था उनका समूचा जीवन संदेश की तरह रहा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग का अनुसरण कर ही हम उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रख सकते है 93 वर्ष उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली इस मौके पर न्यूज़ भारती की पूरी टीम द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परमात्मा से दुआ की कि उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *