NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर। बीकानेर जिले में खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 16 में ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री के मामले में शनिवार को बीकानेर से एफएसएल की टीम खाजूवाला पहुंची थी। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला एफएसएल टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।मृतक गफार के घर पर काफी सँख्या में दवाईयां, ड्रीपस, धतूरे के बीज व टेबलेट्स मिली एवं मिठाई, पान के पत्ते सहित पूजा-पाठ की सामग्री भी मिली। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाकर कर आगे जाँच-पड़ताल शुरू की। मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे इसमें 3 जनों खाजूवाला निवासी गफार खान, अजमेर निवासी शैतान सिंह व विक्रम सिंह की हो चुकी हैं मौत।50 लाख रुपये डबल करने को लेकर रची थी ठगी की साजिश झारखंड निवासी मनोज वर्मा व जोधपुर निवासी रामस्वरूप को नागौर के मेड़ता से किया गया हैं डिटेन,फिलहाल खाजूवाला पुलिस कर रही हैं गहनता से जाँच पड़ताल। शनिवार को ही, जबकि मेडिकल संचालक राजेंद्र पूनियां व मृतक का बेटा सलमान हैं बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन तांत्रिक विद्या किये गए घटनास्थल का किया मौका मुआयना
इधर बीकानेर से एएसपी (एच सी एम यू) अंजुम कायल भी घटनास्थल पर पहुंची थी।
साथ में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला व सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह भी रहे मौजूद।