https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
बीकानेर, आज स्थानीय हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट में युवा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की जानिब से एक बड़ी रोजा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां पीर सैय्यद मकबूल शाह लालसर ने नमाज अदा करवाकर देश मे खुशहाली एंव अमन चैन की दुआ की।
सोयायटी के साजिद भुटटो ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहे रमजान के इस मुबारक माह में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ, जहां सभी धर्मों के लोगो ने शामिल होकर बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने का कार्य किया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, जामसर सरपंच सैय्यद ईमरान शाह एंव पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने कहा कि ऐसे मुकद्दस इबादतों के महीने में होने वाले ऐसे मौके पर सभी धर्म, जाति के भाई एकसाथ इफ्तार कर आपसी भाईचारे को मजबूत कर मिशाल पेश करते है जो वर्तमान समय मे काफी जरूरी भी है।
प्रवक्ता फ़िरोज भाटी ने बताया कि इस मुकद्दस मौके पर इनके अलावा भाजपा नेता हुकमचन्द कांटा, यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष कुदरत अली चौहान, हसन अली, सिपाही समाज अध्यक्ष मो. सलीम कल्लर, हाजी अयूब अली सोढ़ा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, उमरदराज पठान, पार्षद प्रफ्फुल हटीला, पार्षद आजम अली, पार्षद ईमरान पंवार, पार्षद रमजान कच्छावा, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन क़ादरी, पार्षद असलम खान, पार्षद वसीम फ़िरोज अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार कोहरी, पार्षद मुजाहिद हुसेन कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि फारूक चौहान, भाजपा नेता सांवरमल सोनी, भाजपा नेता ईमरान कायमखानी, रेलवे नेता अल्ताफ अहमद हाली, कांग्रेस नेता नासिर तंवर, सलीम भुटटो, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की पड़िहार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान गनी खलीफा, रेलवे नेता आरिफ भुटटो, पार्षद प्रतिनिधि जावेद पंवार, आवेश तंवर रिडमलसर, शोफिन पड़िहार, अब्दुल करीम राजावाला, जाकिर कायमखानी, अजरुदीन भुटटो, मोहित सोनी, माजिद भाटी, पूर्व पार्षद दीन मो मोलानी, अकबर अली सेवादल, अब्दुल रहमान लोदरा, भाजपा नेता दिल्लू खाँ कोहरी, इकबाल शाह, अमजद निर्बान, यासीन पड़िहार, अली करमीसर, अनवर पठान, डॉ साबिर पंवार, जितेंद्र खत्री, हैदर लोहार, सलीम पंजाबगीर, पूर्व पार्षद मो. अली खिलजी, असलम कोहरी, उस्मान गनी, इब्राहिम लबाना, असरफ मुगल, आरिफ कायमखानी, समसुद्दीन सुलेमानी, अश्विन एंथोनी, हुसैन रंगरेज, ईरफान समेजा, फरमान भाटी, नूर कुरेशी, सलीम छींपा, तौफीक तंवर, अदनान भुटटो, रसीद समेजा सहित सेकड़ो की तादात में 36 कोमो के लोग मौजूद रहे।