NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 1 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट किसानों व मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने, किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन का प्रावधान करने सहित मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपए तक की सालाना आय को टैक्स मुक्त रखकर, बहुत बड़ी सौगात दी है। गोदारा ने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, किसान और महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ाया जा सकेगा।