Sun. Jul 13th, 2025

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

बीकानेर 17 अप्रैल। सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों की रवानगी से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल पर बैठक, प्रवेश, निकास, पेयजल, छाया, पार्किंग, सुरक्षा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं वीडियोग्राफी सहित समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी गुरुवार को होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कर्मिकों को तृतीय प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारी एवं सामग्री उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर, लेखा शाखा सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा,‌ अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) श्री उम्मेद सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री मुकेश बारहठ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *