जनवरी । खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने रविवार को बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर जन समस्याएं जानीं। गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि आमजन की समस्याओं को निस्तारित करवाने के लिए वे प्रतिबद्ध है । राज्य सरकार के निर्देशानुसार वे स्वयं गांव गांव जाकर जन समस्याओं की जानकारी लेकर सूचीबद्ध कर रहे हैं ।इस आधार पर आगे का रोड में तैयार कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
इस दौरान सड़क, पानी ,बिजली सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर आमजन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति से मुलाकात की। गोदारा ने तुरंत होने लायक कार्यों को करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा अन्य समस्याएं विश्लेषण के पश्चात अगले स्तर पर भिजवाने की बात कही।