Sun. Jan 18th, 2026

वर्ष 2018 में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य सीटों पर उतरे 11 आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी

बीकानेर. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, जबकि छह विधानसभा क्षेत्र सामान्य हैं।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिले के छह सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में भी आरक्षित वर्ग के कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। सामान्य सीटों पर किसी भी आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को जीत नहीं मिली। छह सामान्य सीटों पर उतरे आरक्षित वर्ग के किसी भी प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट हासिल हो सके।

11 प्रत्याशियों को मिले कुल 9097 मत

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, नोखा और लूणकरनसर विस क्षेत्र में कुल 11 आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमाया। मतदान में इन 11 प्रत्याशियों को कुल 9097 मत प्राप्त हुए।

यहां इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान में

गत विधानसभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 01, बीकानेर पूर्व में 01, कोलायत में 05, लूणकरनसर में 01, श्रीडूंगरगढ़ में 02 और नोखा में 01 आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी ने चुनावी मैदान में ताल ठोंकी थी। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में एससी वर्ग के सबसे अधिक पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

इन पार्टियों सेउतरे प्रत्याशी

छह विधानसभा क्षेत्रों में आरक्षित वर्ग के जो 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, उनमें आप पार्टी से एक, एसएचएस से एक, एपीओआई से एक, बीएसपी से दो, बीएमयूपी से दो, डीकेडी से दो,एएसएसपी से एक व एक निर्दलीय प्रत्याशी था।

2013 में उतरे थे 10 प्रत्याशी

वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जिले के छह सामान्य विधानसभा क्षेत्रों से कुल 10 एससी वर्ग के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से एक भी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई थी। सभी दस प्रत्याशियों को नोटा को मिले मत से भी कम मत प्राप्त हुए थे। इनमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 01, बीकानेर पूर्व से 01, कोलायत से 03, लूणकरनसर से 01, श्रीडूंगरगढ़ से 01 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र से 01 एससी वर्ग के प्रत्याशी ने भाग्य आजमाया था।

2018 में सामान्य सीटों पर उतरे आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी

विस क्षेत्र- प्रत्याशियों की संख्या

बीकानेर पश्चिम- 01

बीकानेर पूर्व – 01

कोलायत – 05

लूणकरनसर – 01

श्रीडूंगरगढ़ – 02

नोखा- 01

कुल – 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *