Sun. Jul 13th, 2025

रावण अंगद संवाद
नवरात्रि के पावन अवसर पर नगरसेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला के आयोजन की नवी रात्रि में हनुमान रावण व अंगद रावण संवाद दर्शन दिखाया गया संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की आज के मुख्य अतिथि डॉ राहुल व्यास समाजसेवी उधोगपति अक्षय पाण्डे मंगल जी जोशी मोहित पाण्डे अजय सिंह रावतआदि थे
संस्थान के सचिव अभिराम दत्त गौड़ बताया की आज के आयोजन में रावण अंगद संवाद का दृश्य दिखाया गया

रावण संवाद अरे वनरे तू कोन है क्या है तेरा नाम किस नगर से आया है क्या है मेरे से काम
अंगद सबसे पहले लीजिए नमस्कार दस भाल दुंगा चार सवाल जब होंगे चार सवाल श्री महाराज में दूत राम रघुराई का हूं अब आप जान चुके मैं बालक बाली राज का हूं
संस्थान के राजा भादाणी ने बताया की गणेश जी की भूमिका में नवीन बोड़ा राम गिरीराज जोशी ललन
लक्ष्मण सीता धीरज आचार्य साहिल रंगा हनुमान मक्खन जोशी रावण कैलाश भादाणी मन्दोदरी गिरीराज पुरोहित मेघनाथ मदन गोपाल आचार्य विभीषण सूरज जोशी सुग्रीव गोपाल पुरोहित महामंत्री निलेश कुमार चतुर्वदी बाल कलाकार शिवराज जोशी योगीराज भादाणी भावेश छंगाणी हेमन्त भादाणी हिमांशु भादाणी आदि ने मंचन किया

संस्थान के सदस्य रवि जोशी ने बताया की आज की लीला का अन्तिम दृश्य लक्ष्मण शक्ति कुम्भकरण अहिरावण वध व रावण वध का किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *