पुष्टिकर खेलकूद एवं शैक्षणिक समिति द्वारा पुष्करणा चैलेंज कप 2024 का भव्य शुभारंभ पुष्करणा स्टेडियम में
हुआ
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास, उद्योगपति राजेश जी चुरा, उद्योगपति कनु महाराज कल्ला, वह संस्था संरक्षक महेंद्र जी व्यास, सहयोगी आनंद छंगाणी उर्फ अनुषा, शिवानंद छंगाणी, भुवा नेता आनंद जोशी, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए । आज का मैच मां लटियाल भवानी व सरदारशहर टीम के बीच खेला गया पहले खेलते हुए सरदारशहर टीम ने 114 /9 रन का लक्ष्य दिया जिसे फलोदी टीम ने 115/5 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन पार्षद दुर्गादास छंगाणीद्वारा किया गया वह संस्था से जुड़े राकेश देरासरी बलदेव देरासरी जय किशन, पुखराज, विराट सागर, ओझा ने सभी का आभार प्रकट कर वह संचालन में सहयोग किया
विजेता ट्रॉफी कांग्रेस नेता अरुण व्यास व उपविजेता ट्रॉफी आनंद छंगाणी उर्फ अनुसा द्वारा संस्था को प्रदान कराई गई
मैच देखने आए सभी पुष्करणा भाइयों का हृदय से आभार संस्था द्वारा किया गया