आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने परवान परशहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आठ दिवसीय आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट कप टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन पहला मुकाबला अब्दुल हामिद सोल्जर्स ओर बहादुर शाह जफ़र के बीच खेला गया। अब्दुल हामिद सोल्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रियाज़ मोहम्मद के 31 रन की बदौलत 143 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे बहादुर शाह जफ़र 118 पर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच समीर को मिला जिसने 3 ओवर मे 4 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी की। वहीं, आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला इक़बाल चैलेंजर्स ओर अशफाकुल्ला के बीच खेला गया। इक़बाल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नईम मोहम्मद के 38 रन की बदौलत 146 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे अशफाकुल्ला 81 पर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सलमान रहे जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर मे 19 रन देकर 3 विकेट झटके। आयोजन सचिव इरफान मंसुरी ने बताया, कि सेमीफाइनल में चार टीमें आपस में भिड़ेंगी। जिसमें आजम फायटर्स का मुकाबला टीपू सुल्तान टायगर से होगा। वही जाकिर हुसैन का मुकाबला अब्दुल हमीद सोल्जर से होगा। आजम शाह मेमोरियल प्रतियोगिता में सीकर फतेहपुर से आए कमेंट्री कर रहे अल्ताफ हुसैन अपनी दिलकश आवाज से मौजूद दर्शकों का मन मोह रहें हैं।