जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला
मुजफ्फरपुर में शादी के दो दिन के बाद दूल्हा लापता हो गया। इसके बाद से नई नवेली दुल्हन और उसके परिवार वाले दूल्हे का इंतजार करते रहे, लेकिन वह घर नहीं लौटा।
दूल्हे की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। फिर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर इलाके का है।
रिसेस्प्शन से पहले दूल्हा गायब
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि आदित्य की शादी रविवार को हुई थी और मंगलवार को उसका रिसेप्शन होना था। परिजनों ने बताया कि शादी से पहले सब कुछ ठीक था। काफी धूमधाम से शादी संपन्न हुई। शादी के बाद सोमवार को दुल्हन अपने ससुराल आ गई। बुधवार को बहुभोज का आयोजन था। इससे पहले मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन आदित्य का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। तब परिजनों ने अहियारपुर थाना में आदित्य की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध में अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार का कहना है कि गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस लापता आदित्य की तलाश कर रही है। फिलहाल आदित्य के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है यानी उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस का यह भी कहना है कि घर से निकलने के बाद आदित्य का फोन स्विच ऑफ हो गया है, इस वजह से उसे ढूंढने में परेशानी हो रही है। पुलिस ने बताया कि शहर में लगे CCTV कैमरो की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

