जैन ओसवाल समाज की एक लड़की द्वारा मुस्लिम युवक के साथ शादी रचलेने से मामला उतेजित हो गया तथा हिन्दू संगठनों व आरएसएस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लवजिहाद का नाम देकर इस शादी को रोकने की खूब कोशिश की गयी परन्तु सफल नहीं हुए।
गंगाशहर थानाअधिकारी समरवीर सिंह ने बताया की लड़की गुनगुन राखेचा व जुबेर ने पुलिस अधीक्षक के सामने व थाने में हाजिर होकर सुरक्षा की मांग की और कहा की हमने अपनी मर्जी से शादी की है , हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि उनके पास 9 तारिक का मैरिज सर्टिफिकेट था तथा लीव इन रिलेशनशिप का भी कांटेक्ट पत्र था। उसने अपने बयान में बताया कि मेरा नाम गुनगुन राखेचा है, मेरे मम्मी का नाम शारदा राखेचा है, मेरे पापा का नाम शिव राखेचा है। अभी हम लोग at present गंगा रेजिडेंसी एच पेंतीस ब्लॉक में रहते हैं।