NEWS BHARTI BIKANER ; – सुभाष पूरा में नामी डेरी पर स्वास्थ विभाग की कार्यवाही जारी,नकली घी का संदेह कर्मचारी छोड़कर भागा मिलावट खोरो पर स्वास्थ विभाग का चाबुक चल रहा है और चंद मुनाफे के लिए लोगो के जीवन से खिलवाड़ करते है। आज भी एक नामी डेयरी पर अचानक स्वास्थ विभाग की टीम पहुची और कार्यवाही को अंजाम दे रही है
जानकारी के अनुसार अभी अभी सुभाषपुरा में नवीन डेयरी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुची है। टीम को आता देख डेयरी पर बैठा कर्मचारी भाग छूटा। अब मालिक के आने का हो रहा इंतजार। उसके बाद घी, रसगुल्ला, दही, पनीर के लिए जाएंगे नमूने। ये कार्यवाही पार्षद प्रतिनिधि श्याम सिंह हाडला से मिली सूचना के आधार पर हो रही है। हाड़ला स्वयं मौके पर मौजूद। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार के दल द्वारा कार्रवाई जारी।
डेयरी द्वारा अव्यावहारिक और अत्यधिक कम दर पर विभिन्न ऑफर के साथ दिए जा रहे थे डेयरी प्रोडक्ट्स, जिससे संदेह केसं के आधार पर कार्रवाई। ये भी जानकारी निकल कर आ रही है कि ग्राहकों को एक किलो घी की स्कीम के साथ एक किलो नकली घी दिया जा रहा था
ये भी जानकारी निकल कर आ रही है कि ग्राहकों को एक किलो घी की स्कीम के साथ एक किलो नकली घी दिया जा रहा था