41,905 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित ; -बीकानेर, 31 अनवरी। पुकार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले में 516 स्थानों पर पुकार बैठकों का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे पुकार नवाचार में एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। पुकार संदर्भ पुस्तिका का अक्षरश: वाचन कर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने वार्ड नंबर 65 तथा छींपों के मोहल्ले में आयोजित पुकार बैठकों में सहभागिता की।
डॉ. अबरार ने बताया कि जिले में 516 स्थानों पर इन बैठकों के दौरान 11 हजार 587 महिलाओं से संवाद किया गया। इनमें 4 हजार 83 गर्भवती तथा 5 हजार 449 किशोरी बालिकाएं शामिल हैं। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 41 हजार 905 टेबलेट्स वितरित की गई।