पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार हो रहा विंटर कार्निवल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला विंटर कार्निवाल में अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पर्यटकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। पुलिस के जवान न सिर्फ यहां जनता की सेवा और सुरक्षा में लगे हैं, बल्कि लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। हर रोज शाम के वक्त जब पुलिस के यह जवान देशभक्ति की धुन बजाना शुरू करते हैं, तो हर किसी के कदम यहां थम जाते हैं। शिमला विंटर कार्निवाल में शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान की ओर से विशेष आग्रह पर हिमाचल पुलिस ब्रास बैंड की प्रस्तुति हो रही है। साल 1952 में बने हिमाचल पुलिस के ब्रास बैंड का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। गुरुवार को दिन ढलने के साथ जब हिमाचल पुलिस बैंड ने अपने इंस्ट्रूमेंट से मां तुझे सलाम और हनुमान चालीसा की धुन पेश की, तो लोग खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं सके। हर प्रस्तुति के बाद शिमला का मालरोड भारत माता की जय और जय सियाराम के नारों से गूंजता हुआ नजर आया।
पुलिस के यह जवान दे रहे हैं प्रस्तुति
हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड में सब इंस्पेक्टर बलिंदर सिंह, एएसआई मनी राम, एएसआई तारा चंद, एएसआई दिनेश कुमार, एएसआई केशव राम, हेड कांस्टेबल कृपा राम, हेड कांस्टेबल सतपाल, हेड कांस्टेबल धुनी चंद, हेड कांस्टेबल हरि राम, हेड कांस्टेबल टिकी राम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल गुरुदेव, कांस्टेबल लाभ सिंह, इंद्र सिंह, वीरेंद्र मोहन, सोहन गौतम, ठाकुर दास, सोहन सिंह, अनिल राम, राहुल, राम लाल, ईश्वर देव, मदन लाल और शालू कुमार शामिल हैं।

जवानों की धुन पर खड़े हुए रोंगटे
पहली बार आयोजित हो रहे शिमला विंटर कार्निवाल में पहुंचे पर्यटकों के लिए भी यह नया अनुभव है। दिल्ली से शिमला घूमने आए मानिक राजपाल, सुदीप शर्मा और कोमल शर्मा ने कहा कि वह पहली बार शिमला घूमने के लिए आए हैं। जिस तरह का माहौल यहां उन्हें नजर आ रहा है, ऐसी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। पूरा रिज और मालरोड घूमने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड की प्रस्तुति ही सबसे ज्यादा पसंद आई। पुलिस जवानों ने जब खूबसूरत धुनें बजाना शुरू किया, तो इससे उनके रोंगटे तक खड़े हो गए। पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने इसका वीडियो अपने मोबाइल में शूट किया है और वे इसे अपने घर वालों को भी दिखाएंगे