NEWS BHARTI BIKANER ;- पहलगाम में हुए इस आंतकी हमले पर भारत की जनता में पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर आक्रोश का माहौल बना हुआ है इस हमले के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा

“ऑपरेशन सिंदूर”मैं पहलगाम का बदला भारत की वीर सेना ने लिया, भारत की जनता में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, इसी संदर्भ में पाकिस्तान के खिलाफ बीकानेर में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” वीडियो एल्बम का विमोचन नगर विधायक पश्चिम जेठानंद जी व्यास के कर कमलो द्वारा किया गया इस वीडियो एल्बम के गीतकार रूपजी कोलासर, गायक लखन जानी, संगीत तुषार व्यास, व लीड रोल में अशोक उपाध्याय, इस एल्बम की रिकॉर्डिंग वीणा पाणी स्टूडियो में की गई कैमरामैन विजय मारू, एडिटिंग, मार्केटिंग, डायरेक्शन,मल्टी विजन स्टूडियो के द्वारा अशोक उपाध्याय ने किया देश भक्ति की भावना से बने इस गाने को ज्यादा से ज्यादा सुने