Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर,केन्द्रीय कारागृह में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था में सेंध देखने को मिली है। जिसके चलते दो जनों के खिलाफ बीछवाल थाना में मामला दर्ज हुआ है। जेल में तलाशी के दौरान एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, केन्द्रीय जेल के मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेल के मुख्य गेट के बाहर क्वार्टर गार्ड पर तलाशी के दौरान होमगार्ड के जवान मानाराम के पास एक की-पैड मोबाइल मय बैट्री व चार्जर तथा तीन थैली में तम्बाकू बरामद किया गया। पूछताछ में मानाराम ने बताया कि यह मोबाइल जेल में बंद बंदी अशरफ अली पुत्र रमजान अली को देने के लिए छुपाकर लाया था। मुख्य प्रहरी की रिपोर्ट पर बीछवाल थाना पुलिस ने होमगार्ड के जवान मानाराम व बंदी अशरफ अली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई जगदीश कुमार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 15 दिसम्बर की है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान होमगार्ड जवान मानाराम ने स्वीकार किया कि वह यह सामान कैदी अशरफ के लिए लेकर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने होमगार्ड जवान को मौके पर ही गिरफ्तार लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *