Sun. Apr 20th, 2025
If an obscene video was made and shared then a murder was committed.

कोटा। कोटा के नांता क्षेत्र में दो दिन पहले हुए युवक के मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने युवक के साथ लिव इन में रह रही महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना है कि युवक ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति को भेज दिए थे। इससे परेशान होकर उसने युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद रातभर कमरे के बाहर बैठी रही।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 18 अक्टूबर को नांता थाना क्षेत्र के एक मकान के कमरे में रामगंजमंडी निवासी नरेश (30) पुत्र जीवन गुजराती का शव मिला था। जिसके सिर पर पत्थर से वार किए गए थे। हत्या के तीन दिन बाद कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। नरेश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि नरेश पत्थर तोड़ने का काम करता था। दस पंद्रह दिन पहले ही गणेशपाल इलाके में तेजकरण के मकान में रहने के लिए आया था। उसके साथ एक महिला भी थी जो कि दो-तीन दिन से गायब है।

पुलिस को महिला पर हुआ शक
पुलिस ने महिला के बारे जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को एक्टिव किया। जांच में पता चला कि जो महिला नरेश के साथ रह रही थी उसका नाम किरन बाई है। धार मध्यप्रदेश की रहने वाली है। उसे कुछ समय पहले ही कुन्हाड़ी पुलिस ने कोटा से दस्तयाब कर मध्यप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया था। यह जानकारी लगने के बाद पुलिस ने एक टीम धार रवाना की। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया। कोटा लाकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी किरन को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा था ब्लैकमेल
सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपी किरन ने बताया कि वह सात-आठ महीने से नरेश के साथ लीव इन में रह रही थी। नरेश उसे भगाकर ले आया था। दोनों पहले खेड़ली फाटक इलाके में रह रहे थे। मध्यप्रदेश में उसके पति ने इस मामले में रिपोर्ट भी करवाई थी तब, उसे कोटा पुलिस ने दस्तयाब किया था। दो महीने पहले उसे कोटा से मध्यप्रदेश पुलिस को सौंपा गया था। पिछले दिनों महिला वापस नरेश के पास आ गई और दोनों गणेशपाल इलाके में कमरा लेकर रहने लगे। किरन ने बताया कि नरेश ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो लिए थे। उन्हें उसके पति को भेज दिया था। वह बार-बार धमकी देता था कि पति से रुपए मंगवाए नहीं तो यह सब जगह शेयर कर देगा। इस बात को लेकर वह परेशान रहने लगी थी। किरन का पति और ससुराल से संबंध खत्म हो गया था और इधर नरेश भी अब ब्लैकमेल करने लगा था। इसलिए उसने हत्या कर दी।

नवरात्र स्थापना की दूसरी रात हत्या
आरोपी किरन ने घर में नवरात्र स्थापना की थी। उसने उसी दिन हत्या की प्लानिंग भी बना ली। रात को बारह बजे तक वह इंतजार करती रही कि पहला नवरात्र खत्म हो जाए। बारह बजे बाद उसने रात को ही सो रहे नरेश पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वह रात को कमरे के बाहर आकर बैठ गई। पूरी रात वह कमरे के बाहर बैठी रही। सुबह नौ बजे नहाकर घर से निकल गई। दो दिन तक लाश कमरे में पड़ी रही। बाद में बदबू आने पर खुलासा हुआ।

पुलिस पहुंची तो कहा मैने कुछ नही किया
हत्या करने के बाद किरन वापस मध्यप्रदेश अपने पति के पास पहुंच गई। इधर, पति ने उसे रखने से मना कर दिया। वह पत्नी को वहां थाने ले गया, इधर, कोटा से युवक की हत्या की जानकारी की खबर मध्यप्रदेश पुलिस को लग गई थी। ऐसे में वहां पुलिस ने किरन को दस्तयाब कर लिया। कोटा पुलिस वहां पहुंची तो किरन ने किसी वारदात से इनकार कर दिया। पुलिस उसे लेकर कोटा आई और यहां पूछताछ की तो उसने वारदात कबूली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *