Mon. Jul 14th, 2025

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा का अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस तस्करी में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। ट्रक को जब्त किया गया है। इसमें भरा हुआ माल तस्करी करके पंजाब ले जाया जा रहा था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोटा के ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के चलते जिले में कई जगह पर नाकाबंदी की हुई है। इसी के चलते सुकेत थाना पुलिस लाइन ने नेशनल हाइवे 52 पर टोल प्लाजा के नजदीक नाकाबंदी की थी। इस दौरान बुधवार देर रात को झालावाड़ की तरफ से कोटा की तरफ आ रहे ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया।

नाकाबंदी को तोड़ता हुआ ट्रक आगे फरार हो गया। इसका पीछा सुकेत थाना पुलिस ने किया। पुलिस टीम ने हाइवे पर ट्रक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन यह ट्रक हिरियाखेड़ी तक हाइवे पर नहीं मिला। पुलिस को शक हुआ कि इतनी जल्दी थाना इलाके को क्रॉस करके ट्रक नहीं जा सकता है। ऐसे में लिंक रोड पर यह ट्रक हो सकता है। बाद में ट्रक पीपाखेड़ी लिंक रोड पर मिला। सुकेत थानाधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा ने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक के खाली कैरेट थे, लेकिन पुलिस टीम ने प्लास्टिक के कैरेट को जब हटवा कर जांच की, तो उसमें काले रंग के 40 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। जिसका कुल वजन 795 किलो निकला। इनकी कीमत 1 करोड़ 19 लाख 26 हजार 500 रुपए है। पंजाब निवासी 24 वर्षीय ट्रक चालक सुभाष सिंह पुत्र काला सिंह सोरगर को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में एक नाबालिग भी सवार था, जिसे निरुद्ध किया गया है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह इस डोडाचूरा को भवानीमंडी से भरकर पंजाब ले जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *