Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर। श्रीगंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम में आगामी 13 से 20 दिसम्बर तक गौ सेवार्थ होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता संत शिव सत्यनाथ महाराज एवं संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में फोल्डर का विमोचन किया गया। आयोजन से जुड़े प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि
फोल्डर में आयोजन की पूरी जानकारी दी गई है।विमोचन समारोह में जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा,प.माला महाराज पारीक,आर एन बी यूनिवर्सिटी के संचालक किशन कुमार बजाज,समाज सेवी चाँदरतन सांखला,शंकर महाराज कुमावत,भंवर कुम्भार,रामेश्वर लाल भाटी,सोहन महाराज उपाध्याय,श्रवण राजपुरोहित, लेखाकर्मी श्रीमती शरीता चौधरी,भंवरी देवी राजपूत,शरीता राजपुरोहित,आश्रम स्थित रामदेव मन्दिर के पुजारी,विष्णु गहलोत,किशन गहलोत,गौ सेवक पृथ्वी सिहं,एवं प.बद्री महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संत शिवसत्यनाथ महाराज ने कहा कि जिस स्थान पर यज्ञ व कथा होने वाली है वो पहले से ही तपोभूमि है यहां होने वाले इस अनुष्ठान की एक ही कामना है वो है ‘गौ सेवा और केवल गौ सेवा’ । उन्होंने कहा कि ऐसी पवित्र सोच और कामना को लेकर किया जाना आयोजन सफल हो साथ ही इसका पुण्य लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिये समारोह में उपस्थित सभी लोग अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों को इस स्थल पर अधिक से अधिक लाने का प्रयास करें।पुजारी बाबा एवं माला महाराज ने यज्ञ एवं कथा में यजमान के रूप में शामिल होने का आवाह्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *