Mon. Dec 23rd, 2024

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS World Cup 2023 Final Weather Report: वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन बनने उतरेंगी। टीम इंडिया ने 9 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, कंगारू ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की। आइए जानते हैं विश्व कप फाइनल के दिन (19 नवंबर ) अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मौसम रिपोर्ट (Ahmedabad Weather Report)

एक्यूवेदर के अनुसार, 19 नवंबर रविवार के दिन अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की संभावना नहीं है। शाम के समय ओस संभव है।

विश्व कप में भारत का सफर लाजवाब रहा है। टीम ने सभी मैचों में बेजोड़ प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत के दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू ने बाकी मैचों में गजब का खेल दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *