बीकानेर 16.12.2024 सोमवार शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बीकानेर पश्चिम नगर विधायक माननीय जेठानंद जी व्यास से मुलाकात कर मांगों एवं अनिश्चितकालीन धरने की स्थिति से अवगत कराया श्री जेठानंद व्यास ने मोबाइल पर शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट आईएएस से वार्ता कर लम्बे समय से चल रहे धरने एवं डीपीसी सहित सभी मांगों को तत्काल कार्य करने को कहा शिक्षा निदेशक महोदय ने विधायक श्री व्यास को बताया कि संध के प्रतिनिधियों से शिक्षा सचिव महोदय श्री कृष्ण कुणाल से भी वार्ता हो चुकी है तदनुसार कार्य को अविलंब सम्पन्न कर दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में धरना जारी रहा धरनें के समर्थन में जितेन्द्र गहलोत, रामचन्द्र बाल्मिकी, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य, नवरतन जोशी, मोहित महात्मा, अनुराग, दुर्गा प्रसाद बिस्सा, भवानी शंकर शर्मा, असगर शा.शि., राजेश देवड़ा, अजमल हुसैन, बंशीलाल जोशी, अजीत मारू, शिव कुमार रावत, अशोक सांखला, पुनीत जोशी, नवनीत आचार्य कांग्रेस नेता, नटवर लाल पुरोहित, रविन्द्र पुरोहित, प्रवीण गहलोत, कमल नयन सिंह, हुसैन कर्मचारी नेता, राजेश व्यास, राजेश पारीक आदि मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, 86 के कर्मचारियों की पदौन्नति एवं काउंसलिंग से पदस्थापन तथा पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांगों को लेकर आंदोलन में डटे रहे कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। (कमल नारायण आचार्य)
प्रदेशाध्यक्ष