बीकानेर 25.12.2024 बुधवार, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में नवरतन जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष, राजा राम यादव संभागाध्यक्ष, जयपुर एवं जितेन्द्र गहलोत धरने पर तथा समर्थन में कुलदीप जोशी, सुनील सिडाणा बैठे।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि कड़क ठंड की परवाह नहीं करते हुए मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिकअधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों पर रिव्यू/नियमित डीपीसी, पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों पर कार्यवाही करने तथा पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करने की मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने आंदोलन अवकाश के दिन भी जारी रहा। (कमल नारायण आचार्य)
प्रदेशाध्यक्ष
