खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद जारी है. इस बीच भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा फिर से बुधवार (25 अक्टूबर) को शुरू कर दी.
कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग (High Commission of India) ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि वीजा सेवा- प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू किया गया है.
उच्चायोग ने आगे बयान में कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर वीजा देने पर पहले रोक लगाई गई थी. ऐसे में सुरक्षा स्थिति रिव्यू करने के बाद वीजा सर्विस दोबारा से शुरू की गई है. ये फैसला गुरुवार (26 अक्टूबर) से लागू होगा.