Sun. Dec 22nd, 2024

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग अब तेज हो गई है। भारत जहां सिर्फ तीन आसान मैच जीतते ही सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, वहीं पाकिस्‍तान को दो मुश्किल मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उसका बाहर होना लगभग तय है।

र्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ रहा है। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब लीग चरण के 31 मैच बाकी हैं। इस चरण में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की बात करें तो वह अपने पहले तीन मैच जीत चुका है, अब वह सिर्फ तीन आसान मैच जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। वहीं, पाकिस्‍तान की बात करें तो अब यहां से उसको दो मुश्किल मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा। लेकिन, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर काफी कठिन है। आइये जानते हैं भारत और पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के क्‍या समीकरण हैं?


वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 6 मैच जीतने जरूरी हैं, क्‍योंकि 2019 के वर्ल्ड कप में 11 प्‍वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनलल में जगह बनाई थी। इस तरह भारत को अगर 6 में से तीन मैच जीत लेगा तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। वहीं, पाकिस्‍तान को अब यहां से कम से कम 4 मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

भारत के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

भारत वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान और पाकिस्तान को हराकर 6 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स से खेलना है। भारत श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स आसानी से हराकर 12 अंक तक पहुंच सकता है। वैसे क्रिकेट कभी भी बड़ा उलटफेर हो जाता है, लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते ऐसा होना मुश्किल है।

पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान के पहुंचने के समीकरणों पर नजर डालें तो उसने अभी तक नीदरलैंड और श्रीलंका जैसी दो कमजोर टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है। जबकि भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पाकिस्‍तान के तीन मैचों में 4 अंक हैं। अब यहां से उसे कम से कम 8 अंक यानी 4 मैच जीतने की दरकार होगी।

अब उसे ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान, साउथ अफ्रीका, बांग्‍लादेश, न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। मान लें कि पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश हरा दे तो भी उसे चार अंक और चाहिए। ऐसे में उसको ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड में से किन्‍हीं दो को हराना जरूरी होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *