Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 25 दिसंबर। रेडक्रॉस इंटरनेशनल के सौजन्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में नगर निगम और मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा संचालित रैन बसेरे में 80 कम्बल भेंट किए।
इस दौरान सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने कहा कि कड़ाके की ठंड में यह कंबल रैन बसेरे में ठहरने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
सोसायटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नशा मुक्ति, विभिन्न रोगों की जांच-उपचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है। सोसायटी सामाजिक सरोकारो के विभिन्न कार्यों के प्रति समर्पित भाव से काम करती है।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीएल खजोटिया ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की सहूलियत से जुड़ी प्रत्येक सुविधा पर ध्यान रखा जाता है। इनमें स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने कहा कि रैन बसेरे में 400 लोगों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यहां उपलब्ध करवाए गए कम्बल सर्दी से बचाव में सहयोगी रहेंगे।
इस दौरान हरि किसन सिंह राजपुरोहित, मुनी राम सोनी, चंदन ठाकुर, महेंद्र चांवरिया, लाल चंद पटेल, संजय चांवरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *