Sun. Jul 13th, 2025
Instructions to health department to remain alert

माैसम ने करवट ली है। रात में हल्की ठंड का अहसास हाेने लगा है। पीबीएम हाॅस्पिटल में अस्थमा राेगी बढ़ने लगे हैं। अगले 20 दिन तक स्वास्थ्य विभाग काे अलर्ट माेड पर रहना हाेगा। स्वाइन फ्लू सहित अन्य माैसमी बीमारियाें फैलने की आशंका कलेक्टर ने जताई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार काे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर माैसमी बीमारियाें की समीक्षा की।

उन्हाेंने कहा कि मां और बच्चे के उच्च स्वास्थ्य स्तर को बनाए रखने तथा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया के नियंत्रण हेतु विशेष रूप से जिला स्तर पर बनाए गए मां एवं पुकार एप में शत प्रतिशत सूचनाओं का समयबद्ध इंद्राज होना आवश्यक है। जितनी भी डिलीवरी व एनीमिया जांच की रिपोर्ट लंबित है उन्हें रविवार तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने खंड वार डाटा एंट्री की समीक्षा की और जिला व ब्लॉक स्तर से प्रतिदिन इसकी निगरानी के निर्देश दिए।

मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने डेंगू – मलेरिया के ग्राफ में गिरावट पर कहा कि यह आईडीएसपी सेल सहित संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी से संभव हो पाया है। उन्हाेंने अगले 20 दिन तक सर्विलांस को मजबूत रखने की हिदायत दी है। उन्होंने आगामी माह में स्वाइन फ्लू तथा अन्य वायरल बीमारियों पर भी नजर रखने के निर्देश एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ को दिए। प्रतिमाह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व समस्त चिकित्सा अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इन हाउस समीक्षा के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *