NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 4 मार्च। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के तहत गठित आंतरिक समिति की बैठक मंगलवार को नारी निकेतन में आयोजित हुई। सहायक निदेशक एवं अधीक्षक शारदा चौधरी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। श्रीमती किरण सिंह तंवर ने अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया। बैठक के दौरान बालिका गृह एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधीक्षक मुरारी लाल मीणा, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सुशीला देवी, छात्रावास अधीक्षक नीलम आदि उपस्थित रहे।
आंतरिक समिति की बैठक आयोजित
ByRajendra Kumar Chhangani
Mar 5, 2025 #bikaner, #hindi news, #Internal committee, #letest news, #meeting held