https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
जमुना दास कल्ला . की रम्मत का रियाज ओझाओं के चौक मैं स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में हो रहा है रमत प्रवक्ता दिनेश ओझा ने बताया कि रमत के निर्देशक और वरिष्ठ कलाकार एडवोकेट मदन गोपाल व्यास वह श्यामसुंदर ओझा के नेतृत्व में ख्याल चौमासा का रियाज़ चल रहा है रमत 20 की रात में 21कीसवेरे होगी रम्मत में लटियाल का पदार्पण 20 की रात को होगा जिसमें मानव लटियाल का स्वरूप धारण करेंगे शेष व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है

