Mon. Dec 23rd, 2024
जयंत चौधरी – Photo : abplive

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़े सियासी बदलाव की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में जयंत चौधरी की बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बीजेपी ने आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी पश्चिमी यूपी की चार से पांच सीटें आरएलडी को देने को तैयार है। इसके साथ ही पार्टी ने जयंत चौधरी को केंद्र और राज्य में मंत्रिपद देने का भी ऑफर दिया है। बता दें कि अभी फिलहाल आरएलडी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है और सपा ने आरएलडी को सात सीटें दी हैं।

साथ लड़ने का एलान कर चुकी है सपा-आरएलडी

ऐसे में अगर जयंत चौधरी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो ये इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा। बता दें कि जनवरी महीने में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए औपचारिक गठबंधन की घोषणा कर चुकी है। इस बीच इस मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट पर जयंत चौधरी के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं। अखिलेश यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा था कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *