Mon. Jul 14th, 2025
Kalla does not have vehicles or agricultural landKalla does not have vehicles or agricultural land

पांच साल के दौरान जयपुर में खरीदाएक फ्लैट

बीकानेर @ पत्रिका. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए नामांकन पत्र में अपनी चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। शपथ पत्र में डॉ. कल्ला ने अपने और पत्नी के पास कोई कृषि भूमि नहीं होना बताया है। साथ ही दोनों के नाम पर कोई वाहन भी नहीं है। बीते वित्तीय वर्ष की आयकर रिटर्न में उन्होंने खुद की सालाना आय 18 लाख 69 हजार 429 रुपए और पत्नी की आय 3 लाख 41 हजार 531 रुपए दर्शाई है।

डॉ. कल्ला ने लाखों रुपए अपने पुत्रों व पुत्री तथा पुत्रवधु को लाखों रुपए ब्याज मुक्त ऋण दिया होना बताया है।

इसमें पुत्र अश्विनी कल्ला को 14 लाख 60 हजार रुपए, मेडिकल एजेंसी को 36 लाख रुपए, पुत्रवधु प्रियंका कल्ला को 11 लाख रुपए, पुत्रवधु जया कल्ला को 15 लाख रुपए, पुत्र पवन कल्ला को 45 लाख रुपए, पुत्री राधा व्यास को 6 लाख रुपए दिए होने का उल्लेख किया है।

पत्नी के पास 606 ग्राम सोने के जेवरात

डॉ. कल्ला ने बीते पांच साल में जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की द्वारिका रेजीडेंसी में 2021 में 30 लाख रुपए का फ्लैट खरीदना बताया है। उन्होंने खुद के पास दो लाख 5 हजार रुपए और पत्नी के पास 1 लाख 11 हजार रुपए नगद हाथ में होने बताए हैं। उन्होंने स्वयं और संयुक्त कुल सात बैंक खातों में कुल 50 लाख रुपए की जमा बताई है। वहीं पत्नी के पांच बैंक खातों में सात लाख रुपए से अधिक की नगदी जमा बताई है। खुद के पास 116 ग्राम सोने के जेवरात और साढ़े छह किलो चांदी के बर्तन व जेवरात होने बताए हैं। जबकि पत्नी के पास 606 ग्राम सोने के जेवरात और 5 किलो 125 ग्राम चांदी के बर्तन व जेवर होने बताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *