Sun. Dec 22nd, 2024

मुंबई से भंवर शर्मा की रिपोर्ट;जयपुर घराने के कथक गुरु राजस्थान की शान भीमाशंकर जी आज हमारे बीच में नहीं रहे इन्होंने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली इनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के गोरेगांव ईस्ट शमशान भूमि में किया जाएगा
इन्होंने कत्थक के कार्यक्रम पूरे हिंदुस्तान में किये आप कथक गुरु गौरी शंकर जी के बड़े पुत्र थे गौरी शंकर जी के चार पुत्र थे भीमाशंकर जी दयाल शंकर जी रवि शंकर जी और प्रदीप शंकर जी रवि शंकर जी बहुत अच्छा बॉलीवुड में तबला वादक है और इनके गौरी शंकर जी की बड़ी पुत्री का नाम परमेश्वरी देवी है जिनका विवाह हजारीलाल जी पवार के साथ किया गया हाल ही में आपका निवास स्थान गोरेगांव में डी डो सी के पास है आप गौरी शंकर जी के साथ फिल्म पाक़ीज़ा के चीफ असिस्टेंट डांसर वपन्नालालजी पवार व हजारीलाल जी पवार गौरी शंकर जी के असिस्टेंट थे मशहूर तबला वादक भवानी शंकर जी के परिवार से भी आपके संबंध थे और भवानी शंकर जी और पंडित भीमाशंकर जी बहुत ही जिगरी दोस्त थे जो आज हमारे बीच नहीं रहे न्यूज़ भारती की पूरी टीम परवरदिगार सेदुआ करती है कि इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *