Mon. Jul 14th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – आर डी भाटी की रिपोर्ट

पुलिस थाना खाजूवाला

एरिया डॉमिनेन्स के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना खाजूवाला की प्रभावी कार्यवाही।

विशेष अभियान एरिया डॉमिनेंस के तहत एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 01 आरोपी गिरफतार।

 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चूरा बरामद।

 गिरफतारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी।

घटना का विवरण- आज दिनांक 27.05.2024 को महानिदेशक पुलिस राजस्थान के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सचेत तथा महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के आदेशानुसार एरिया डोमिनेशन के अनुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई हेतु उपरोक्त आदेशों की पालना में आई सी थानाधिकारी श्री वेद प्रकाश उपनिरीक्षक मय स्टाफ द्वारा दौराने गस्त होटल, ढाबे, चाय की दुकान, दूध दही के खोखे चेक किए गए इसी दौरान दंतोर रोड पर डुडी पेट्रोल पंप के पास टायर पंचर का खोखा चलाने वाले युवक सुभाष पुत्र वीर सिंह जाति ओड निवासी 2 जीडब्ल्युएम गुल्लूवाली के कब्ज से 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है आरोपी द्वारा टायर पंचर के खोखे की आड़ में अवैध मादक पदार्थ का धंधा करना पाया जाने पर खोखे को सीज करवाने हेतु अध्यक्ष नगर पालिका खाजूवाला को लिखा गया है अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गिरफ्तार आरोपी सुभाष से अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम 1. आईसी थानाधिकारी वेदप्रकाश उनि 2- श्री भंवरलाल हैड कानि. 3074.3- श्री बनवारी आरटी. 1774, 4 श्री अशोक कानि चालक 1424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *