Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार मुनीर भाई एवं उनके छोटे भाई समाजसेवी छोटू खां की 1 प्रथम पुण्यतिथि पर  दिनांक 12/5/20-24 रविवार की शाम को स्थानीय कपिलधरा हॉल में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आयोजक मौलाना अमान मियां  रिज़वी ने सोमवार को बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम में पहले मुनीर भाई व छोटू खां के तेल चित्र पर पदम श्री पुरस्कार विजेता अली गनी बंधु, रफीक नाईट इवेंट आयोजक भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महाराज, बॉलीवुड से जुड़े बीकानेर के कलाकार राजा सलीम अलबेला, गायक कलाकार मास्टर भंवर, स्टार कला संस्था के अध्यक्ष श्याम मोदी, संगीत प्रेमी सैय्यद अख्तर, विजय शंकर गहलोत,न्यूज़ भारती के रिपोर्टर कमल श्रीमाली, बीजेपी नेता सोहनलाल चांवरिया,हितेन्द्र व्यास,  लालजी मोदी, हसन राठौड़, साजिद भुट्टा, साजिद खान, इमदाद उल्ला रिजवी, समीर, साहिल, अमन, फिरोज  , मुस्ताक खां, अयान , आदिल, अनवर, विक्की , अशोक एवं मुनीर भाई एवं छोटू खां के परिवार सहित आदि लोगों ने तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बीच में  पदम श्री पुरस्कार विजेता अली गनी बंधुओं का माला सांफा पहनाकर सम्मान किया गया। मांड गायक अली- गनी बंधु ओर मास्टर भंवर ने अपने सूफियाना गायिकी के अंदाज में गाकर कार्यक्रम में समां बांधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *