Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर, 11 दिसंबर। कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को जयपुर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात की।
विधायक श्री भाटी ने उप मुख्यमंत्री से कोलायत विधानसभा क्षेत्र की पेंचेबल सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए विशेष बजट स्वीकृत करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने गाड़ियाला से सेवड़ा तक की 62 किलोमीटर सड़क स्वीकृत करने पर श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया और कहा कि यह सड़क आमजन के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।
उन्होंने कोलायत विधानसभा में बीकानेर से ओसियां तक कुछ ही समय पूर्व बनी सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी और इसकी जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हो और निर्माण कार्य के नॉर्म्स के अनुसार संबंधित संवेदक द्वारा इसे ठीक करवाया जाए।
विधायक ने गत दिनों कोलायत में हुए कार्तिक मेले की जानकारी दी और कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कपिल मुनि मंदिर के अलावा अनेक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल हैं। इनमें शीशा भेरू हाड़ला, सियाणा भैरव मंदिर, नखत बन्ना सा चारणवाला , भभूता सिद्ध, करणीमाता गड़ियाला, देशनोक और कोडमदेसर भैरू मंदिर आदि प्रमुख हैं। विधायक ने इनके विकास करवाने के लिए कार्ययोजना बनाने का आग्रह भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *