Mon. Jul 14th, 2025

बीकानेर, 10 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि समता नगर स्थित अजीत मेडिकल एजेंसी का अनुज्ञापत्र 13 से 15 जनवरी तक 3 दिनों के लिए, गजनेर स्थित अक्सा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 से 26 जनवरी तक 10 दिनों के लिए, बंगलानगर स्थित गगन मेडिकोज एंड जनरल स्टोर एवं बालाजी मेडिकल स्टोर तथा कतरियासर स्थित भावना मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 17 से 31 जनवरी तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *