Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; – श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा हर साल निर्जला एकादशी पर भंडाशाह जैन मंदिर के आगे लक्ष्मीनाथ मंदिर मुख्य द्वारा प्रांगण में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए हरि भक्तों के लिए शीतल जल शरबत टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था करती आ रही है, लगातार पिछले 36 वर्षों से मंडल निरंतर सेवा देता आ रहा है इस बार भी 16 व 17 जून 2024 को भरने वाले भव्य और विशाल मेले में शीतल जल शरबत और टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की जाएगी श्री लक्ष्मी नाथ नवयुवक मंडल जिला प्रशासन से मेले के दिन लाइट पानी और बिजली एवं साफ सफाई सहित यातायात एवं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की मांग करता है लक्ष्मीनाथ नवयुग मंडल के कार्यकर्ता पूरे मेले में व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन के साथ खड़ा रहता है ताकि आने वाले हरि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े लक्ष्मीनाथ नवयुग मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार छंगाणी ने जानकारी देते हुए बताया

मीटिंग में संस्थान के जो सदस्यीय आज दुनिया मे नही है उन्हें याद कर दो मिनट का मौन रखा गया मंडल की सरंक्षक सदस्यीय स्व: भीखी देवी चुरा स्व: कंवर लाल भोजक (आदा महाराज) को याद किया में मंडल के शंकर भोजन मन्नू अग्रवाल अशोक जी गॉड किरण बणिया किसान लाल पंवार मनीष छंगाणी (जीतू) नारायण दास छंगाणी भेरू रतन ओझा मनीष छंगाणी लखपत जी छंगाणी सुखदेव जोइया,पूनम चंद राठौड़ अजित गॉड मनोज व्यास (सान) सुरेश छंगाणी,मुकेश भदानी प्रभु छंगाणी गिरिराज जोशी पूर्व पार्षद यश छंगाणी निखिल तंवर रितिक मोदी अभिषेक मोदी विवेक मोदी युवराज मोदी गिरिराज भादाणी, सहित अनेक सदस्यीय मौजूद रहे संस्थान के सभी सदस्यो में संकल्प लिया कि मेले में माकूल व्यवस्था रखेगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *