लोकसभा चुनावों को देखते हुए जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीएसटी टीम,नोखा थाना और दंतौर पुलिस ने
आज कार्रवाई की है। डीएसटी और नोखा थाना पुलिस ने 56 ग्राम एमडी के दो जनों को गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई में दंतौर थाना पुलिस ने खड्डे में दबाकर रखी गई अवैध शराब की 16 पेटी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र में रोड पर बोलेरो जीप जा रही थी। डीएसटी और नोखा थाना पुलिस ने उसको रूकवा कर जीप की तलाशी ली, तो उसमें रखी 56 ग्राम एमडी जप्त कर जीप सवार दो जनों को गिरफ्तार किया। जप्त एमडी की बाजार में कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है
![](https://newsbhartibikaner.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-03-at-9.21.52-AM.jpeg)
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रोहित और प्रकाश नागौर के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है। प्रशिक्षु आइपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
![](http://newsbhartibikaner.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-13-at-9.01.41-AM-703x1024.jpeg)
![](http://newsbhartibikaner.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-13-at-9.02.02-AM-705x1024.jpeg)