बीकानेर के होनहार बेडमिंटन खिलाड़ी लोचन मारु पुत्र रवि कान्त मारु सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी का छात्र और मिण्डा महाराज बेडमिंटन एकेडमी का खिलाड़ी जो की आगामी दिनों में दिनांक- 21 जनवरी 2024 से दिनांक- 24 जनवरी 2024 तक होने वाले नेपाल मे ओपन अन्तरराष्ट्रीय बेडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की और से अंडर -14 आयु वर्ग मे खेलने के लिए आज बीकानेर से नेपाल के लिए रवाना हुए इसलिए पूरे परिवार और समाज ने खुशी जताई ।
न्यूज़ भारती की पूरी टीम की तरफ से लोचन मारू को हार्दिक शुभकामनाएं इसी तरह भारत का नाम रोशन करते रहो